लाहौल।
लाहौल की ग्राम पंचायत तिंदी के अंतर्गत आने वाले गांव बाढ़ा में दो मंजिला रिहायशी घर जलकर राख हो गया है। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार जिस समय मकान में आग लगी, परिवार के लोग बाहर थे। लोगों ने मकान से धुंआ उठता देखा तो बुझाने के लिए एकत्रित होकर पानी और मिट्टी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर लकड़ी का मकान होने के कारण लोग आग पर काबू नहीं पा सके और सबकुछ जलकर राख हो गया। यह घर हरि दास पुत्र न्यूल चंद का था मकान जलने से परिजनों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में है।
एसडीएम उदयपुर रजनीश शर्मा और राजस्व विभाग की टीम सूचना मिलते ही भी मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से परिवार को फौरी राहत 30,000 रुपये की राशि, आठ कंबल और राशन भी दिया गया