लाहौल स्पीति: जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

Photo of author

Tek Raj


लाहौल स्पीति: जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

लाहौल स्पीति|
लाहौल स्पीति में जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है| हमले में प्रत्याशी को घायल हुआ है और उनके पैर और हाथ में चोटें आई हैं| पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल कर रही है| हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है| लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, जयराम चंद की शिकायत पर 336,337,427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है|

x
Popup Ad Example