लाहौल स्पीति|
जिला लाहौल स्पीति में मौसम और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गये हैं। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि स्थानीय लोग ट्रक व टू व्हीलर को छोडकर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के माध्य्म से प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे के बीच अटल टनल से होकर घाटी में प्रवेश कर सकते हैं।
पांगी जाने वाले यात्री केवल फोर वाई फोर व सुमो वाहन जिन में चैन लगी हो अटल टनल से घाटी में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन पर्यटकों ने लाहौल घाटी के होटल व होमस्टे में आरक्षण कर रखा है उन्हें भी केवल फोर वाई फोर वाहनों के साथ ही घाटी में प्रवेश की अनुमति दी जाऐगी।
सुमित खिमटा ने यह भी कहा कि घाटी में यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा हिमस्खलन के स्थिति में सावधानी का ख्याल रखें । बर्फवारी के होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रूकें। सुमित खिमटा ने सभी होटल व होमस्टे संचालकों से अनुरोध किया कि वे उनके यहां ठहरे पर्यटकों को घाटी की स्थिति के बारे में आवश्यक जानकारी दें।