किन्नौर|
स्पीति के चिचिम गांव में सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन ( एसएसएफ) संस्था ने शुक्रवार को शहीद सूबेदार रिगजिन दोरजे की पत्नी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन ( एसएसएफ) संस्था के चेयरमैन विवेक कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि देश भर में शहीदों को संस्था सम्मानित करती है। जो शहीद परिवारों के सदस्य कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाते है ।
शहीद रिंगजिन दोरजे की पत्नी को एसएसएफ संस्था ने किया सम्मानित
