डी.डी. नेगी|किन्नौर
किन्नौर जिले के सांगला छितकुल मार्ग पर सुभांग के पास एक पिकअप गाड़ी सडक से निचे जा गिरी| इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई| पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक रोहडू के रहने वाले हैं| जिसमें ज्ञान सिंह पुत्र नवजीत सिंह 22 वर्ष गाँव केटडी और दूसरा युवक कुलदीप पुत्र मिडू राम गाँव जाबली रोहडू के तौर पर हुई है| मिली जानकारी मुताबिक दोनों युवक छितकुल आये हुए थे , देर रात सांगला की तरफ वापिस आते हुए गाड़ी अचानक अनियानित्रित होकर सडक से निचे जा गिरी जहाँ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई|पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|