केलांग |
सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति डॉ रोहित शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 12 मार्च को स्नो मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर 12 मार्च, 2023 तक चंद्रा नदी के बाएं किनारे की ओर सस्पेंशन ब्रिज, सिस्सू नर्सरी से पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
ताकि स्नो मैराथन की उचित तैयारी की जा सके। आदेश में उन्होंने यह भी कहा है कि मैराथन मार्ग बर्फ से ढका होने के कारण आयोजन के सुचारू संचालन के लिए तैयारी की जानी है। लिहाजा यह मार्ग स्नो मैराथन के हेतू प्रतिबंधित रहेगा।