Document

हिमस्खलन से मनाली-केलांग राजमार्ग पर यातायात बाधित

road closed

मनाली-एटीआर-केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को लाहौल-स्पीति जिले के बीलिंग नाले में हिमस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया। एसडीएमए के प्रवक्ता सुदेश मोक्ता ने कहा कि बीलिंग नाले के पास एक हिमस्खलन एनएच 3 से टकरा गया, जिससे मनाली-अटल सुरंग और केलांग पर वाहनों के आवागमन के लिए सड़क अवरुद्ध हो गई। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फबारी को हटाने का काम शुरू कर है। घटना में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

kips1025

बीते कल जंगल कैंप के पास जीआरईएफ कैंप भी एक बोल्डर और भूस्खलन की चपेट में आ गया, इसमें पहाड़ी से मलबे को साफ करने के लिए तैनात एक स्नोकटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । भूस्खलन से टिंडी-किलार सड़क को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। बीआरओ ने कहा कि टी के तुरंत वाहनों के आवागमन के लिए खुलने की संभावना नहीं है। मनाली सड़क से स्नोकटर हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।

लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि बीआरओ ने सड़क साफ करने का काम शुरू कर दिया है। जिसके आज शाम तक खुलने की संभावना है। इस बीच एक दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए जब एक बर्फ की स्लाइड एक वाहन (HP 06A 6203)से टकरा गई और यह बथनाल के पास लुढ़क गया। वाहन नारकंडा जिला शिमला से थानेदार जा रहा था। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिन्हें नारकंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube