लाहौल |
Himachal Accident News: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लाहौल में हिडिंबा मंदिर के समीप दोपहर तीन बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क हादसे की शिकार हुई कार का नंबर HP45A-0202 है। जिसमें तीन लोग सवार थे। मौके पर तीनों की मौत हो गई।
पुलिस चौकी जाहलमा की टीम मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग थे। बेटा नेवी में बताया जा रहा है। साथ में उनके माता-पिता थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पाल भेजा हुआ है।
हादसे में मृतकों की पहचान राकेश निवासी धरवास पांगी, मोहित पुत्र देवी सिंह वहीं महिला की पहचान चंद्रों पत्नी स्वर्गीय देवी सिंह निवासी भटवास पंचायत कुफा तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी लाहुल स्पीति मंयक चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय यह लोग किलाड़ से मनाली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जहालमा में देवी हिडिम्बा मंदिर से ठीक ऊपर केलांग किलाड़ सड़क से उनकी कार अनियंत्रित होकर नीचे लुढ़क गई। जिसमें तीन लोग सवार थे। मौके पर तीनों की मौत हो गई।
Shimla News: शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोहड़ू के नशा तस्कर की 52 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज…