Historical Pauri Fair: प्राचीन संस्कृति की पहचान है त्रिलोकीनाथ पोरी मेला

Photo of author

Tek Raj


Pori Fair Triloknath:

Historical Pauri Fair: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर मंडल में स्थित त्रिलोकीनाथ धाम का पोरी मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्राचीन संस्कृति और परंपराओं का भी जीवंत उदाहरण है। हर साल अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाला यह मेला, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का अनूठा संयोजन पेश करता है, जो हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

x
Popup Ad Example