प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बनी 9.2 किमी लंबी अटल टनल का आगाज हो गया|हिमाचल प्रदेश में बनी बहुचर्चित अटल टनल रोहतांग का पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकार्पण किया है, साथ ही टनल से गुजरी पहली बस को भी हरी झंडी दिखाई| टनल से गुजरी पहली बस में लाहौल की 14 बुजुर्ग विभुतियों ने सफर किया| इन्होंने रोहतांग टनल निर्माण के लिये अपने स्तर पर प्रयास किये थे|
बस में तेंजिन दोर्जे, देवीचंद, नोरबू राम, रमेश कुमार ,पमाराम, टशी फुंचोंग, रामलाल, दोर्जेराम, प्रेम लाल, रामदेव कपूर, भुमिचंद, अभयचंद, रामकृष्ण, रिगजिन आंगदुई व गोविंद ऐतिहासिक बस में सफर किया|