Document

हिमाचल में टूरिस्ट ने नदी में दौड़ा दी थार, पुलिस ने काटा चालान

Thar in Chandra River of Lahaul and Spiti

लाहौल स्पीति |
Thar in Chandra River of Lahaul Spiti:
लाहौल स्पीति में घूमने के लिए पहुंचे एक टूरिस्ट ने हद पार करते हुए अपनी कार को नदी में उतार दिया। हिमाचल की चंद्रा  नदी पार करती हुई कार का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर आने के बाद वीडियो वायरल हो गया।

kips1025

वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस के पहुंचा तो पुलिस ने टूरिस्ट की इस हरकत के लिए उस कार का चालान काट दिया है। पुलिस ने मोटर अधिनियम 1988 के तहत गाड़ी का चालान इश्यू किया है।


इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए इलाके के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी पार कर रही है। उन्होंने बताया कि उस गाड़ी का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान इश्यू किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह चालान इसलिए काटा गया है ताकि, भविष्य में ड्राइवर इस तरह की हरकत ना करे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
नदी में थार दौड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है। इसपर पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए चालान काट दिया है। वायरल वीडियो में थार चला रहा एक व्यक्ति गाड़ी लेकर नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह खतरनाक भी हो सकता था।

जान-जोखिम में ड़ाल रहे है पर्यटक
आपको बता दें कि न्यू ईयर और क्रिसमस वीक के चलते इन दिनों हिमाचल की लाहौल स्पीति और कुल्लू मनाली, शिमला में सैलानियों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में पर्यटक यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए अपनी जान भी जोखिम में ड़ाल रहे है। माइनस तापमान के बीच भी लाहौल स्पीति और कुल्लू पुलिस के जवान जगह-जगह ड्यूटी दे रहे हैं लेकिन सैलानी यातायात नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे।

Shimla News: शिमला में ओवरटेक करते वक्त 100 फुट गहरी खाई में गिरी बस

सीएम-डिप्टी सीएम व मंत्रियों को कांग्रेस हाईकमान का बुलावा: प्रदेश का बढ़ा सियासी पारा, प्रतिभा सुधीर और राणा भी देंगे हाजिरी

Himachal Accident: दर्दनाक हादसा, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला समेत तीन की मौत

Thar in Chandra River of Lahaul Spiti

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories