Pori Fair Triloknath: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर मंडल के तहत स्थित त्रिलोकीनाथ धाम में आयोजित होने वाला पोरी मेले का आगाज आज शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। इस मौके पर लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा हिंसा गांव से शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
