Document

Pori Fair Triloknath: शोभायात्रा के साथ शुरू होगा त्रिलोकीनाथ पोरी मेला

Pori Fair Triloknath:

Pori Fair Triloknath: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर मंडल के तहत स्थित त्रिलोकीनाथ धाम में आयोजित होने वाला पोरी मेले का आगाज आज शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। इस मौके पर लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा हिंसा गांव से शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

kips

शोभायात्रा हिंसा गांव से चलकर त्रिलोकी नाथ धाम में मेला ग्राउंड तक पहुंचेगी। इस दौरान स्थानीय महिला मंडल तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों के अलावा धार्मिक वाद्य यंत्रों के साथ मधुर धुनों सहित शोभायात्रा भगवान त्रिलोकी नाथ का गुणगान करते हुए मेला स्थल तक पहुंचेगी।

विधायका अनुराधा राणा
जानकारी देते हुए उदयपुर के एसडीएम एवं पोरी मेला के अध्यक्ष केशव राम ने बताया कि मेले के आयोजन संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय पोरी मेले का आगाज हो जाएगा।

इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा मुख्य अतिथि के तौर पर मेले में शिरकत करेंगे। बताया कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख कलाकार सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम पेश करेंगे।

उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है कि वह मेले की शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान त्रिलोकीनाथ का आशीर्वाद लें और शोभायात्रा का भी आनंद लें।

Pori Fair Triloknath: त्रिलोकीनाथ में पोरी मेला का हुआ आगाज, विधायक अनुराधा राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube