Document

अंतरराष्ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्सव: झूले का टायर खुलने से युवती सहित दो टूरिस्ट घायल

अंतरराष्ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्सव: झूले का टायर खुलने से युवती सहित दो टूरिस्ट घायल

कुल्लू |
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में बुधवार रात को मेला स्‍थल पर लगाए एक झूले का टायर खुलकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि घटना की चपेट में ज्यादा लोग नहीं आए, वर्ना जानी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि घायलों में दो दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक युवती कुल्लू की है।

दरअसल, बुधवार रात को मेला स्‍थल पर लगाए एक झूले से कुछ लोग झूले से नीचे उतर रहे थे। जैसे ही एक युवती झूले से बाहर निकली तो उसके सिर को छूता हुआ टायर पास खड़ी दूसरी लड़की पर गिरा और वह बेसुध हो गई। हादसे के बाद युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है, जबकि दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक इलाज करने कहां गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

kips

वहीँ घटना के बाद हादसे की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर झूले को सील कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर झूले को सील कर कर दिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube