Document

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जताया आभार

jai ram thakur

कुल्लू।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा कर्मचारियों और पैंशनरों को 6 प्रतिशत महगाई भत्ते की किस्त जारी किए जाने पर हार्दिक आभार जताया है । यह विगत है कि पिछले डेढ वर्षों से कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की तीन किस्ते देय हैं जिसकी बहाली के लिए महासंघ प्रयासरत है और उम्मीद है कि अश्वनी ठाकुर की अगुवाई में शीघ्र ही वह भी बहाल हो जाएंगी , इस करोना काल की विकट स्थिति में बड़े ही धैर्य और कर्तव्य निष्ठा के साथ कर्मचारियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मोर्चे पर अपनी सार्थकता को प्रमाणित किया है ।

kips

जिसके फलस्वरूप मुख्यमन्त्री ने 15 अगस्त के एतिहासिक दिन को यह घोषणा की है कि कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार कृत संकल्प है और उनकी तमाम समस्याओं ज्वलंत मांगों को सरकार द्धारा संयुक्त सलाहकार समिति के बैठक में चरणबद्ध तरीके से समायोजन व निराकरण किया जाएगा इस वकतव्य के मायने अपने आप में अहम है क्योंकि पिछले साढे तीन वर्षों से कर्मचारियों को अपनी बातों को रखने के लिए कोई मंच नही मिल पाया है और अब राज्य अध्यक्ष के रूप में एक सक्षम नेतृत्व श्री अश्वनी ठाकुर के माध्यम से कर्मचारियों की हर ज्वलंत समस्या व मांगों का सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से सुना व रखा जाएगा ।

जिला कुल्लू के अध्यक्ष आशू गोयल ने सभी कर्मचारियों और तमाम कर्मचारी नेताओं को महासंघ के बैनर तले एक जुट हो जाने का आहवान किया ताकि प्रदेश के तमाम पौने तीन लाख कर्मचारियों की आवाज को संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के माध्यम से प्रदेश की सरकार तक पंहुचाया व मनवाया जा सकेगा और यही , एकजुटता कर्मचारी महासंघ के संघे शक्ति कलयुगे के नारे को चरित्रार्थ करेगा ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube