Document

आधी रात को अपने दोस्त की कार लेकर किस कारण से निकला युवक, ब्यास नदी में गिरा, लापता

आधी रात को अपने दोस्त की कार लेकर किस कारण से निकला युवक, ब्यास नदी में गिरा, लापता

कुल्लू|
मनाली के साथ लगते विशिष्ठ के समीप ब्यास में एक कार व्यास नदी में समा गईइस हादसे के बाद से चालक लापता है। चालक का नाम सुनील है और वह शिमला के कुमारसैन का रहने वाला है। पुलिस की टीम चालक की तलाश में जुटी है लेकिन फिलहाल उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि देर रात हादसा होने कारण घटना की जानकारी देर से लग सकी, इसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू हो सका।

kips

बताया जा रहा है कि वाहन चालक सुनील कुमार पुत्र गुड़ कुई कुमार उम्र 24 साल कुमारसैन शिमला का रहने वाला है और वशिष्ठ के एक होटल में काम करता है। सुनील बिना किसी को बताए अपने दोस्त की कार आधी रात को लेकर मनाली की ओर आया था और उसके बाद पता चला कि वशिष्ठ के समीप कार ब्यास नदी में गिर गई।

पुलिस और रेस्क्यू टीम लापता चालक की तलाश में जुटी है। यह जानकारी नहीं लग सकी है कि सुनील आधी रात को अपने दोस्त की कार लेकर किस कारण से निकला था। पुलिस इस मामले में उसके पहचानने वालों से पूछताछ कर रही है।

डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने के अनुसार गाड़ी चालक सुनील कुमार के परिजनों से संर्पक कर लिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि देर रात गाड़ी लेकर निकलने के कारणों का पता लगाया जा सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube