कुल्लू जिला के अन्तर्गत निरमंड तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि बाड़ी पंचायत के उप प्रधान व पोशना पंचायत के प्रधान पूजा ठाकुर उपस्थित रहे। इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक कमल कांत राणा जिन्हें लोग राणा द वाइपर के नाम से जानते है। राणा अपने सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को युवाओं को समय समय पर सामाजिक मुद्दों पर, हमेशा ही जागरूक करते है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अवसर पर राणा ने लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक किया लिए जागरूक किया।
अभी हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर जी ने जो आपदा प्रबंधन कार्यक्रम “जुआरे” इस पर भी लोगों को आपदाओं से बचने के लिए जागरूक किया। और बच्चों और जनता को खास संदेश दिया की पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक होना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा हम सभी को पेड़ लगाने होंगे और उन पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। कहीं पर भी आग लगती है तो हम सभी का फर्ज बनता है कि उस आग को बुझाएं और प्रशासन को सूचना दें । एक पेड़ को अपने परिवार की तरह मानना होगा। साथ ही साथ स्कूल के बच्चों व महिलाओं को नशे के प्रति जागरूक किया। और आज के समय में बढ़ते हुए नशे चिट्ठा के कारोबारियों और उससे जुड़े लोगों को भी खुली चेतावनी दी। और सभी महिलाओं से निवेदन किया की नशे के प्रति जमकर विरोध करें।और साथ ही साथ पुलिस प्रशासन का साथ जरूर लें।और स्कूल के लड़कों लड़कियों से निवेदन किया कि नशे से दूर होकर फिटनेस की गतिविधियों में व स्पोर्ट्स की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें।