प्रीति कुल्लू|
कुल्लू स्थित बंजार और सैंज पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 47 हजार 407 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं। यहां लोगों ने 4 बीघा 4 बिस्वा भूमि पर अफीम की अवैध खेती कर रखी थी। पुलिस ने दोनों खेत मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है। पहले मामले में लिस थाना बंजार की पुलिस टीम ने मीर सिंह पुत्र श्री गोकल चंद निवासी गांव पेचकना डाकघर अनाह तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू के खेत में लगे लगभग 5 हजार अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया तथा मीर सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना बंजार में अभियोग दर्ज किया है।
वहीँ एक अन्य मामले में पुलिस थाना सैंज की पुलिस टीम ने वीठू कण्डा (रोहड़ी) में लगभग चार वीघा जमीन में की गई अफीम की अवैध खेती में लगे लगभग 42407 अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया करके मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । जिस जमीन में अफीम की खेती की थी उसकी निशानदेही राजस्व विभाग से करवा कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।