प्रजासत्ता |
कुल्लू पुलिस की एसआईयू ने हेरोइन तस्करी के मामले एक बार फिर अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी पहचान 38 वर्षीय इजू चुकवू उर्फ चार्ल्स पुत्र डेविड उमैजूके निवासी तवो स्ट्रीट लेगोस नाइजीरिया के रूप में हुई है।
बता दें कि बीते चार मार्च को भुंतर थाना के तहत एक व्यक्ति गंगा सिंह उर्फ किशू निवासी भुंतर को 26.8 ग्राम हेरोइन लाने की कोशिश में रोपा बैरियर पर गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया यह हेरोइन एक अफ्रीकी नागरिक से लाई गई है। इसके बाद पुलिस की टीम ने मामले में सप्लायर अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने इस हेरोइन सप्लायर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत मामला दर्ज कर दिल्ली से गिरफ्तार कर आज कुल्लू लाया गया है। आरोपित के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपित को पहले भी दो मुकदमों में 32 ग्राम हेरोइन, 22 ग्राम हेरोइन और तीन ग्राम कोकीन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित 2014 में हेरोइन सप्लाई करने के जुर्म में चंडीगढ पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया जा चुका है।