कुल्लू|
कुल्लू के पतलीकूहल थाना के अंतर्गत कटराई पंचायत के जटेहढ़ बिहाल गांव के पास ब्यास नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पतलीकूहल थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि जटेहढ़ बिहाल में किसी शव पड़ा हुआ है।
सूचना फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर कुल्लू अस्पताल ले जाया गया।
थाना प्रभारी पतलीकूहल ने बताया कि शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान के लिए शव गृह कुल्लू में रखा गया है। थाना प्रभारी राजीव लखन पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति नेपाली मूल का लग रहा है । उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।