प्रजासत्ता | कुल्लू,
उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) सीता राम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू में जे.बी.टी की काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी, 2021 तक कुल्लू स्थित उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) के कार्यालय में निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला को छोड़कर अन्य सभी जिलों मंडी, किन्नौर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, लाहौल स्पिति, चंबा, ऊना, शिमला, सिरमौर और हमीरपरु के उम्मीदवार 24 से 26 फरवरी, 2021 तक किसी भी तिथि को उपरोक्त काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह निर्णय उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जे.बी.टी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की बीएड दिसम्बर, 2002 तक पूर्ण होनी चाहिए। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिसम्बर, 2003 तक बीएड पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही उपरोक्त तिथियों को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।