हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। जहां पुलिस की एक विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के शीशामटी में गश्त के दौरान एक युवती व दो युवकों के पास से 117 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस द्वारा आरोपी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि आरोपी तस्कर नशे की ये खेप कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।