कुल्लू।
पिछले कल कुल्लू में मारपीट का मामला सामने आया था जिसमें जिसमें एक महिला और पुरूष बुरी तरह से घायल हुये है। इसी सिलसिले में वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में उपचाराधीन दोनों घायलों तथा इनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कुल्लू और कुल्लू पुलिस से लेकर नेरचौक मेडिकल काम्लेज के चिकित्सकों का इनको पूरा सहयोग मिल रहा है।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवारजनों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिये हम बचनबद्ध है। उन्होंने समाज में इस प्रकार की घटनाओं की निंदा की है।