Document

कुल्लू: 1 किलो 208 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

arest, Mandi News

कुल्लू |
कुल्लू पुलिस की एसआईयु टीम ने नेपाली कूल के व्यक्ति को 1 किलो 208 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

kips

जानकारी के अनुसार, कुल्लू एसआईयु बंद रोल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मनाली निवासी सूरज राणा (23) के रूप में हुई है।आरोपित मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

पुलिस की एसआईयु टीम ने व्यक्ति से बरामद की गई चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि वह चरस कहां से लेकर आया था और इसकी कहां डिलीवरी देनी थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube