Document

कुल्‍लू: पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को 509 ग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

कुल्लू|
जिला कुल्लू के सैंज घाटी के लारजी बिहाली में पुलिस ने तीन युवकों से 509 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी हरीपुर मनाली, ठाकुर सिंह निवासी हुरला सैंज, सपु निवासी देवधार सैंज के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लारजी बिहाली मार्ग में चरस तस्करी हो रही है। इसी के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी लारजी बिहाली के पास एक सेंटरो कार में तीन युवक बैठे थे।

kips

पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार तीनों युवक घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछे बैठे युवक सपु के पास से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशीले पदार्थ पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चरस तस्करों पर पुलिस ने नजर है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों ने यह चरस कहां से खरीदकर लाई और किसे बेचने जा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube