कुल्लू|
सैंज तहसील के अंतर्गत न्यूली से शनशेर रोड भारी बारिश के कारण जगह-जगह सलाइड व गडे पढ़ने से रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है वही किसान बागवान के सेव टमाटर सब्जियां गोभी व दूध को मार्केट में पहुंचाने के लिए स्थानीय लोग आलम चंद पलसरा मादुराम अनु राम जीतराम विजय कुमार रोशन लाल प्रेम सिंह स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द न्यूली सेंसर रोड को खोला जाए और जल्दी से पक्का भी किया जाए जिससे कि हमें परेशानियों का सामना ना करना पड़े वही वही गाडापारली पंचायत के माइल गांव में भारी बारिश के कारण ज्ञान सिंह के घर के आगे स्लाइड हो गया है और उनको उनके घर को खतरा हो गया है जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि pwd को रोड खुलवाने के आदेश दे दिए गए हैं और मौके की रिपोर्ट भी मंगा ली गई है