कुल्लू।
जिला कुल्लू में बीते दिन से हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के कारण घाटी का जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू में 60 से अधिक सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं सड़कें बंद होने के चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। लग घाटी के समालंग गांव में बीती शाम के समय एक महिला की तबीयत खराब हो गई।
लग घाटी में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। ऐसे में समालंग गांव में सड़क सुविधा ना होने के चलते लोगों ने महिला को पालकी में डाला और 6 किलोमीटर भारी बर्फबारी में पैदल चल कर उसे सड़क तक पहुंचाया। उसके बाद मरीज को कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है। गांव के स्थानीय युवा राजेश, मोहर सिंह का कहना है कि अभी तक गांव में सड़क सुविधा नहीं है और ऐसे में कोई बीमार हो जाए तो ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है।
वही, जगह-जगह पर बर्फबारी के कारण बिजली के तार टूट गए हैं। जिसके चलते 131 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। इसमें कुल्लू डिविजन में 71, मनाली में 36 और थलौट के 24 ट्रांसफार्मर शामिल हैं। वही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि बर्फबारी के बीच भी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में बोर्ड के कर्मचारी जुटे हुए हैं। मौसम अभी भी खराब चल रहा है। ऐसे में मौसम के साफ होने के बाद ही सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा।