प्रजासत्ता|
भर्ती निदेशक मण्डी कर्नल एम राजाराजन ने सूचित किया है कि सेना में सिपाही फार्मा पदो ंके लिए खुली भर्ती का आयोजन सहायक भर्ती अधिकारी हमीरपुर द्वारा 18 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में किया जाएगा।
एम राजाराजन ने कहा कि सिपाही फार्मा पदों की इस भर्ती में मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करवाने की सलाह दी है। यह पंजीकरण पहली फरवरी से आरंभ हो चुका है और दो मार्च 2021 तक किया जा सकता है। पंजीकरण सेना की बेवसाईट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर करने को कहा गया है।
भर्ती निदेशक ने कहा कि उक्त पदो ंके लिए लिखित परीक्षा 30 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने तीनों जिलों के युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।