Document

मनाली में 3 मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख,70 लाख की सम्पति का नुकसान

मनाली में 3 मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख,70 लाख की सम्पति का नुकसान

कुल्लू|
कुल्लू जिले के मनाली के विशिष्ठ में वीरवार दोपहर 12 बजे तीन मंजिला काष्ठकुणी शैली के बने आठ कमरों के मकान में आग लग गई। हालांकि कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और देखते ही देखते 3 मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया।

kips

जानकरी के अनुसार यह मकान वशिष्ठ निवासी प्रीतम का है। मकान को प्रीतम ने लीज पर लखनऊ के स्वराज राज को दिया है। आग लगने से मकान के दौरान घटनास्थल पर कोई नहीं था। इस कारण मकान में रखा सारा सामान जल गया। आग लगने से करीब 70 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित को 20 हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की गई है।

दमकल विभाग के अधिकारी दीपक ने बताया कि आग लगने से लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। मकान में रखा सारा सामान जल गया। मकान बगीचे में होने के कारण आग की सूचना काफी देर बाद लगी। पड़ोस में रह रहे लोगों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। इसके बाद जब तक दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सारा सामान जल चुका था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube