Document

मुख्यमंत्री मलाणा अग्निकांड प्रभावित परिवारों के साथ करेंगे सांत्वना व्यक्त

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

कुल्लू ।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 12 नवम्बर (शुक्रवार) को जिला कुल्लू के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को प्रातः 8ः30 बजे अनाडेल शिमला से हेलाकप्टर से उडान भरकर 9ः00 बजे भुतर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद भुंतर एयरपोर्ट से 9ः15 बजे सड़क मार्ग से चलकर 10ः15 बजे मलाणां रोड़ प्वाईट तथा वहां से 10ः20 बजे पैदल चलकर 11ः30 बजे ऐतिहासिक गांव मलाणां पहुंचेंगे।

kips

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मलाणां गांव के अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के साथ सांत्वना व्यक्त करेंगे। इस दौरान वह अग्निकांड से प्रभावित पूरे गांव का जायजा भी लेंगे। दोपहर बाद 1ः00 बजे मुख्यमंत्री मलाणां गांव से वापिस पैदल चलकर 2ः00 बजे मलाणा रोड़ प्वाईंट तथा वहां से 2ः05 बजे चलकर 3 बजे साड़ाबाई विश्राम गृह पहुंचेगे जहां वह अल्प विश्राम के बाद 4ः10 बजे हेलाकाप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube