हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक कमल कांत राणा उर्फ राणा द वाइपर के नाम से विख्यात जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में “नशा मुक्त फिट हिमाचल” व “नशा छोड़ो बॉडी बनाओ” अभियान चलाया हुआ है। जिससे प्रभावित होकर विद्युत जामवाल ने भी सराहना की थी। अभी हाल ही उन्हें डी ए फिटनेस जिम व डी ए स्पोर्ट्स शिमला के संस्थापक वीनू दीवान जोकि शिमला में काफ़ी प्रसिद्ध है साथ साथ अपने डीए स्पोर्टस फैक्टरी के लिए। इंडियन क्रिकेटर एम एस धोनी ने भी इनके फैक्ट्री के बल्लों की सराहना की थी। वीनू दीवान की अपनी खुद की फैक्ट्री है। व साथ ही साथ वह युवाओं को खेल गतिविधियो के प्रति काफी जागरूक कर रहे हैं। और राणा ने बताया कि डीए फिटनेस का काफी अच्छा प्रयास है युवाओं के प्रति। वे युवाओं का हौसला बढ़ाते है ताकि आज का युवा आगे बढ़ते रहें।उन्होंने राणा के नशा मुक्त अभियान की काफी सराहना की और साथ ही साथ सम्मानित भी किया। राणा अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर व सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक और नशे से दूर रहने के प्रयास कर रहे हैं।