Document

लम्पी चमड़ी रोग : #कुल्लू जिला में हाई अलर्ट पर पशुपालन विभाग

लम्पी चमड़ी रोग

कुल्लू |
पशुओं में फैल रहे लम्पी चमड़ी रोग के प्रदेश में बढ़ रहे प्रभावितों की संख्या को देखते हुए कुल्लू जिला में भी पशुपालन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधीश कुल्लू श्री आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अन्य जिलों में लम्पी चमड़ी रोग के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कुल्लू में भी पशुपालन अधिकारियों के साथ लम्पी रोग के संदर्भ में समीक्षा बैठक करने के उपरान्त पशुपालन विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है।

kips

पशुपालन विभाग जिला कुल्लू द्वारा इस लम्पी रोग से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई टीमों का गठन पूरे जिला में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक विषाणु जनित रोग है जो तेजी के साथ प्रभावित पशु से स्वस्थ पशु में फैल जाता है। प्रदेश में अभी तक 26901 पशु इस रोग से प्रभावित हो चुके है। जिलाधीश ने बताया कि फिलहाल राहत की बात यह है कि जिला कुल्लू में लम्पी रोग का कोई मामला ध्यान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रमुख लक्षण पशुओं में तेज़ बुखार जोकि 104 डिग्री से 106 फारेनहाइट तक हो सकता है। त्वचा में सूजन व् मोटी मोटी गांठें पड़ना, आहार खाने में परेशानी है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित पशुओं में इस इस रोग के लक्षण नजर आते ही तुरंत इसकी सूचना नजदीक के पशु संस्थान में दें ताकि समय पर पशुओं की बीमारी का इलाज एवं निदान किया जा सके। विभाग ने लम्पी रोग की वैक्सीन उपलब्ध करवा दी है और जिले की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कुल्लू में पालतू पशुओं में लम्पी वायरस के प्रकोप के संबंध में किसी भी नए पशुओं की आवक पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाता है तथा पशुपालकों को हिदायतें दी जाती हैं कि अपने पशुओं को खुला न छोड़ें।

संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुधन से अलग रखें। रोग के लक्षण पाए जाने पर पशुओं के उपचार व रोकथाम हेतु नजदीकी पशु संस्थान को सूचित करें। इस रोग के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी हेतु जिला पशुपालन विभाग कुल्लू के फोन नंबर 01902-222553 या 01902- 260519 पर संपर्क करें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube