Document

शैंशर के ग़रीब परिवार के घर में भूस्खलन से लाखों की क्षति; पूरे परिवार ने घर से बाहर निकलकर बचाई जान

शैंशर के ग़रीब परिवार के घर में भूस्खलन से लाखों की क्षति; पूरे परिवार ने घर से बाहर निकलकर बचाई जान

सैंज|
शैंशर पंचायत के पटाहरा गांव में वीरवार रात मूसलाधार बारिश से भूस्खलन हुआ जिससे बड़े-बड़े पत्थर गांव के बीचों-बीच आ पहुंचे । भूस्खलन की वजह से आए इन पत्थरों से गरीब परिवार हीरालाल शर्मा के मकान का काफी नुकसान हुआ, जिसमें हीरालाल शर्मा को पूरे परिवार सहित दूसरे के घर में रात गुज़ारनी पड़ी । देर रात आए भारी भरकम पत्थरों की वजह से हीरालाल शर्मा का एक कमरा व शौचालय पूरी तरह से नष्ट हो गया ।

kips

उन्होंने बताया कि इस कमरे में लकड़ी के बैड, खेतीबाड़ी से उगाए अनाज सहित पूरे साल भर का राशन रखा हुआ था लेकिन रात को हुए भूस्खलन से सीमेंट का बना पक्का कमरा व शौचालय पूरी तरह तहस-नहस हो गया । ढलानदार जगह होने के कारण यहां अभी भी पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है जिससे हीरालाल व लीलाधर शर्मा का मकान भी खतरे की जद में है । बता दें कि हीरालाल शर्मा अपनी पत्नी, दो बेटों, एक वहू व पोते सहित कुल छः सदस्य इस मकान में रहते थे तथा खेती बाड़ी से अपना जीवन यापन करते हैं ।

हीरा लाल का पूरा परिवार लकड़ी के मकान में रहते थे तथा करीब 5 वर्ष पूर्व उन्होंने मुश्किल से अपने घर के साथ में ही सीमेंट का कमरा तैयार किया जिसमें शौचालय व बाथरूम भी बनाए गए थे लेकिन देर रात हुए भूस्खलन से यह पूरा कमरा व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए । पत्थर इतने बड़े-बड़े थे कि पूरे कमरे का लेंटर ही एक तरफ फेंक दिया और दीबारें भी सारी तोड़ दी । हालांकि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन शौचालय सहित एक कमरे व उसमें रखे सामान का नुकसान होने से पूरे परिवार की लाखों की क्षति हुई है तथा पूरे परिवार को साथ लगते लकड़ी के मकान में रहना भी खतरे से खाली नहीं ।

पंचायत प्रधान मथुरा देवी, उपप्रधान रोशन लाल तथा वार्ड सदस्या फूला देवी ने कहा कि हीरालाल का काफी नुकसान हुआ तथा पूरे परिवार को रात को ही दूसरे के घर में शिफ्ट किया गया । पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि भविष्य में भी हीरालाल व साथ लगते अन्य घरों को खतरा पैदा हो गया है जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है ।

उधर दोपहर बाद बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी पटाहरा गांव का दौरा किया तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि घटना संभावित क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से हरसंभव प्रयास किए जाए वही विधायक रोड ठीक करने के निर्देश दिए हैं और बस हादसे वहां पर भागवत करवाने की बात रखी है लोगों ने विधायक चंदेश्वरी के पास

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube