महेंद्र। सैंज
शुक्रवार को सैंज घाटी़ की दो दुग्ध उत्पादक को अपरैटीव सौसाईटी दी मनु महाराज दुग्ध उत्पादक सोसाइटी व दी दुर्गा माता महीला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को कंप्यूटर, दूध की गुणवत्ता व शुद्धता की जांच के लिए भारतोल मशीन व कंप्यूटर स्केल प्रदान किए। दुग्ध समिति के प्रधान महेंद्र सिंह उपप्रधान गीता देवी सचिव निमत राम जबकि दुर्गा माता महिला दुग्ध उत्पादक सोसाइटी की प्रधान फालमा देवी, सचिव भागा देवी इस मौके पर मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन के प्रबंधक निर्देशक भूपेन्द्र अत्री के दिशा निर्देशानुसार मिल्क फैडरेशन मंडी यूनिट के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाठक और मौहल दुग्ध अभिशीतन केंद्र के तकनीकी निदेशक घमण्डा सिंह इन सभी के सहयोग से मनु महाराज दुग्ध सोसाइटी के प्रधान महेंद्र सिंह ने दुग्ध उत्पादक चैयरमैन हिमाचल प्रदेश निहाल चंद्र शर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी का तह दिल से धन्यवाद किया हैं। महेंद्र सिंह ने बताया कि यहां समस्या कई सालों से थी लेकिन सरकार ने अब उनकी समस्या का समाधान किया है।