आज से sainj संघर्ष समिति द्वारा नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें घाटी की मांगों को लेकर जिसके लिए संयुक्त संघर्ष समिति कई वर्षों से संघर्ष कर रही है अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने से घाटी में उम्मीद की किरण जग गई है sainj संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा की sainj आने पर माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का हार्दिक स्वागत करते हैं और घाटी को पूर्ण उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री घाटी की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कुछ बड़े घोषणाएं कर सकते हैं घाटी का एकमात्र हॉस्पिटल जिसमें अभी तक रात्रि सुविधा नहीं मिल पाई है जिसके लिए समिति में 3 साल पहले अनशन रखा था और जिसे विधायक द्वारा आश्वासन देने के बाद तोड़ा गया लेकिन आज तक उस पर कोई भी अमल नहीं हो पाया है संघर्ष समिति की मुख्य मांगों में sainj सामुदायिक हॉस्पिटल में रात्रि सुविधा तुरंत शुरू की जाए और पर्यटन की दृष्टि से sainj घाटी के पलदी से Dhaugi से deori शानगढ़ और lapah सड़क को जोड़ा जाए और साथ में sainj से भ ला न से कंडी garsa रोड को जोड़ा जाए जिससे कि बंजार विधानसभा में जनता को आने-जाने की सुविधा हो एनएचपीसी एचपीपीसीएल प्रोजेक्टओं में विस्थापितों प्रभावित को आरआर प्लांट और एक परसेंट मुआवजे की राशि दी जाए और लोगों की समस्याओं का जल्द हल करवाया जाए sainj घाटी में जल्द सब्जी मंडी खोली जाए देवरी में पीएचसी अस्पताल खोला जाए घाटी में अटल विद्यालय की घोषणा की जाए neuli से shansher प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 10 किलोमीटर पास रोड में बस सेवा शुरू की जाए सैंज घाटी में जल्द मिनी सचिवालय और बस स्टैंड की घोषणा की जाए पागल नाला में जल्द से जल्द पुल का निर्माण करवाया जाए इस मौके समिति के उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान महासचिव शेर सिंह नेगी संजय वजीर रवि मोतीराम कटवाल गोपाल अशोक आदि उपस्थित रहे।