कुल्लू|
कुल्लू जिला में हरियाणा के पर्यटक द्वारा पिस्तौल दिखा कर एक टैक्सी चालक को धमकाने का माला सामने आया है| जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू कार सवार टूरिस्ट ने टैक्सी चालक को धमकाया और देशी पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की| शिकायत के आबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|आरोपी की पहचान अजय दलाल, द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है|
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के बंजार में जिभी में हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू गाड़ी में एक युवक और युवती सवार थे| गाड़ी के पीछे एक टैक्सी आ रही थी| रास्ते में टैक्सी चालक ने पर्यटक से पास मांगा तो पर्यटक ने पास ना देने के बजाए टैक्सी चालक को डराया और पिस्तौल निकाल ली| इस पर स्थानीय लोगों ने टूरिस्ट को रोक लिया| गाड़ी में महिला भी सवार थी और दोनों ने जिभी में खूब हंगामा किया| पुलिस के साथ भी पर्यटक की दादागिरी कम नहीं हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया| हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया है|
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला है कि पिस्तौल खाली थी, आरोपी अजय दलाल, ने देशी पिस्तौल से लोगों को घमकाया है| स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और पिस्तौल छीन ली थी| पुलिस ने पिस्टल को सीज कर लिया है| टना के दौरान पिस्टल मे कोई गोली नहीं थी, यह खाली थी| आरोपी को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है|