Document

हाईड्रो पावर लिमिटिड बड़ाग्रां में भरे जाएंगे फीटर, इलेक्ट्रिशियन व कुक,16 अप्रैल तक करें आवदेन

HP Job Alert Hamirpur News: सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय में होंगे आयोजित

कुल्लू|
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस हाईड्रो पावर लिमिटिड बड़ाग्रां डाकखाना पलीकुहल तहसील मनाली द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों के लिये विभिन्न पदों हेतु कार्यालय मे साक्षात्कार रखे गये हैं । जिसमे दो पद इलैक्ट्रीशियन, एक पद फीटर व एक पद कुक का भरा जाना है । अभ्यार्थी 16,अप्रैल-2022 से पहले अपना आवेदन रोजगार कार्यालय कुल्लू मे जमा करवा सकते हैं या व्हाटसएप नम्बर 7807236019 पर भी भेज सकते हैं|

kips

अभ्यर्थियों को ईलैक्ट्रिशियन पद के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से डिप्लोमा व फीटर के लियेे भी दो साल का डिप्लोमा व दोनों पदों हेतु हाईड्रो पावर से 3 साल का अनुभव तथा कुक के लिये भी 4-5 साल का खाना बनाने का अनुभव होना चाहिये। सभी पदों हेतु आवेदकों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिये । ईलैक्ट्रिशियन व फिटर को 12000 से 15000 रूपये तक व कुक को 10500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा तथा कार्य करने का स्थान बड़ाग्रां ही रहेगा ।
अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय के फोन नम्बर 01902-222522 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube