Document

हिमाचल के कुल्लू जिला की “सांफिआ फाउंडेशन” ऑस्ट्रीआ में सम्मानित

Samphia Foundation honored in Austria

कुल्लू|
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सांफिआ फाउंडेशन को भारत की पहली थेरेपी आन व्हील बस को विश्व स्तरीय जीरो अवार्ड मिलना देश के लिए गौरव का क्षण है। सम्फ़िया फ़ाउंडेशन के निदेशक श्रुति मोरे भारद्वाज को यह पुरस्कार भारतीय समय के अनुसार वीरवार रात 11 बजे यूनाइटेड नेशन कार्यालय ऑस्ट्रिया (वियना) में दिया गया ।

kips

टीम जीरो प्रोजेक्ट द्वारा इस वर्ष विश्व के 30 देशों में से उन 76 प्रोजेक्टों को जीरो प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए चयनीत किया गया था जो अनुकरणीय और अभिनव कार्य दिव्यांगता के क्षेत्र में कर रहे हैं सम्फ़िया फ़ाउंडेशन का उन में से एक होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि जिला कुल्लू में सांफिआ फाउंडेशन द्वारा आश बाल विकास केंद्र के नाम से अखाड़ा बाजार में दिव्यांग बच्चों को थेरेपी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इस संस्था द्वारा वर्ष 2021 में थेरेपी ऑन व्हील्स नामक एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके तहत पिछले 1 वर्षों से जिला कुल्लू के उन दिव्यांग बच्चों को उनके घर द्वार जाकर थेरेपी सेवाएं मुहैया कराई जा रही है जो किसी कारणवश आश बाल विकास केंद्र में नहीं आ सकते।

थैरेपी ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट जब से सामने आया है ये अपनी तकनीकी सुविधाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है क्योंकि ये भारत देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट जिसमें एक गाड़ी के अंदर ही दिव्यांग जनों को थेरपी सेवाएं दी जाती है जो सुविधाएँ आमतौर पर किसी केंद्र में ही संभव होती है,इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमत्री श्री जय राम ठाकुर ,राज्य पाल श्री राजेंद्र अर्लेकर एवं शिक्षा भाषा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी इसकी खूब सरहाना क्र चुके हैं।


आपको बता दें कि थेरपी ऑन व्हील्स इरेडा(इंडियन रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी नई दिल्ली ) द्वारा प्रदान की गयी है,जिसके अंदर ट्रेड मिल ,थेरपी बॉल ,पोजिशनिंग ब्लॉक्स,थेरपी टॉयज,बुक्स,फ़्लैश कार्ड्स ,फ़िजिओथेरपी,स्पीच थेरपी एवं ऑक्यूपेशनल थेरपी सबंधी इक्विपमेंट एवं फर्स्ट ऐड जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। सांफिआ फाउंडेशन के पुरे टीम ने सामूहिक रूप से ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हमारे केंद्र के लिए बहुत ही हर्ष की बात है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube