कुल्लू|
हिमाचल प्रदेश के निरमंड खंड के तहत ब्रो पंचायत के कशोली गांव में बीते दिनों बिर्शी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश की पहली घरेलू जिम के संस्थापक कमल कांत राणा उर्फ राणा द वाइपर ने नशा मुक्त अभियान पर बहुत ही धमाकेदार प्रस्तुति पेश की, जिसका देख कर हर कोई दीवाने हो गए।
उन्होंने तीन सिलेंडर उठाए एक दांतो से और दो अपने हाथ में उठाकर फीट युवा होने का संदेश दिया और साथ ही साथ शराब पीने वाली बोतलों के ऊपर बैलेंस बनाकर युवाओं के लिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया। जिसकी सराहना आनी विधायक किशोरी लाल सागर जी ने भी की। इसके साथ-साथ वहां की स्थानीय जनता ने भी इसका जमकर आनंद लिया।
वहीँ बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने ने भी इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम आईडी की स्टोरी पर मेंशन किया। इससे पहले भी विद्युत ने इन्हें अपनी पोस्ट में डाला हुआ था क्योंकि इससे पहले राणा को विद्युत ने टीशर्ट गिफ्ट की थी। राणा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से भारत की पुरानी युद्ध कला कलारीपयट्टू का अभ्यास करते आ रहे हैं। यह सब उसी का परिणाम है और वह विद्युत जामवाल को भी फॉलो करते आ रहे हैं जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं।
कलरीपयटटयू दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट है और इसे मार्शल आर्ट की जननी भी कहा जाता है। और साथ ही साथ राणा ने बताया कि उनका एकमात्र अभियान है कि युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इसके लिए वह अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं।