कुल्लू|
कुल्लू जिले की मनाली पुलिस ने 5 किलो चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान कमलेश कुमार (उम्र 24 वर्ष) पुत्र देवी राम निवासी पीनी तलपीनी डाकघर कशलादी तहसील भुंतर के रूप में हुई है । आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देर रात 12.19 बजे हरिपुर कॉलेज के पास पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस जवानों ने हरिपुर कॉलेज मोड से एक व्यक्ति को पैदल आते देखा। जवानों ने उसे आवाज लगई तो वह भागने लगा। पुलिस जवानों ने पीछा करके उसे पकड़ा और तलाशी ली तो 5 किलो 70 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।