Document

आनी में नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और गलत हरकतें करने वाला शिक्षक निलंबित

सस्पेंड

कुल्लू |
कुल्लू जिला के आनी शिक्षा खंड में शिक्षक द्वारा मासूम छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने व गलत हरकतें करने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कुल्लू सुरजीत राव ने वीरवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

kips

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से टीम ने स्कूल पहुंचकर जांच की तो इसमें स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों व छात्राओं के बयान के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के प्रारंभिक उपनिदेशक सुरजीत राव नेकहा कि विभाग की ओर से जांच के लिए टीम को स्कूल भेजा गया था। इसमें सभी के बयान लिए गए हैं इसी आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि गत दिनों एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने पांचवीं कक्षा की 10 वर्षीय दो छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया। इतना ही शिक्षक इन मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकतें भी करता था। बच्चों ने भी इसकी जानकारी अभिभावकों को दी है कि शिक्षक ऐसी हरकतें करता था। अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। लेकिन आरोपित शिक्षक ने मामले में अग्रिम जमानत ले ली है।

उधर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि शिक्षक ने अग्रिम जमानत ले ली है और वह 28 सितंबर तक शिक्षक जमानत पर है। ऐसे में गिरफ्तार करने गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। उधर पुलिस अधीक्षक कुल्‍लू गरदेव शर्मा ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को शिक्षक ने अग्रिम जमानत दिखाई। वह 28 सितंबर तक जमानत पर है। पुलिस मामला की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube