कुल्लू।
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज आपदा प्रभावित मनीकरण और सैंज घाटी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी क्षति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सरकार इस स्थिति से लोगों को बाहर निकालने, राहत और पुनर्वास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आपदा की स्थिति को मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि आपदा से राहत के लिए लोगों को मदद मिल सके।
आपदा प्रभावित सभी लोगों को जल्द राहत-पुनर्वास के लिए सरकार प्रतिबद्ध :- विक्रमादित्य
