कुल्लू |
108 एम्बुलेंस खनेरी के ईएमटी शमशेर सागर ने सड़क से पैदल चलकर रास्ते में ही महिला के सफल प्रसव कराया। वाक्या 15 मई का है। सुबह 10 बजे गांव पनाशी के प्रेम सिंह ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बताया कि अंजू नेगी को प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी है और अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता है।
इसके तुरंत बाद 108 खनेरी एम्बुलेंस बिना वक़्त जाया किये निकल पड़ती है और 11:06 बजे पर बताए गए स्थान पर पहुँच जाते है। वहां पहुचते ही ईएमटी ने जब कॉलर से बात की तो कॉलर ने कहा उन्हें प्रसव पीड़ा रास्ते मे ज्यादा हो चुकी और मरीज एम्बुलेंस तक नहीँ पहुच सकती।
ऐसा जानने के बाद ईएमटी शमशेर सागर अपने सहयोगी पायलट सुनील कुमार के साथ जरूरी सामान लेकर पैदल चल पड़े। जैसे ही मरीज के पास पहुँचे व महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। दोनों ने काफी मुशकत कर महिला का सफल प्रसव वंही जंगल में करा दिया। अंजू नेगी ने 11:15 बजे पर एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। ईएमटी शमशेर सागर का कहना है जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है और उन्हें खनेरी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।