वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा एन0एस0एस0 के स्वयं सेवियो के साथ एक बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस बैठक में एन0एस0एस0 के स्वयंसेवकों से कोविड-19 के बाद बने हालात पर चर्चा हुई और करोना कि इस दूसरी लहर से बचने के लिए सभी को अपना कार्य जिम्मेवारी के साथ कार्य करने को कहा। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी को जिम्मेवारी के साथ पालन करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई निरमंड के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व संध्या वर्मा ने बताया कि छात्र छात्राएं इस विकट परिस्थिति में अनावश्यक घरों से बाहर बाहर ना निकले तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके संबंधित जागरूक करें । 18 से 44 आयु तक के युवाओं को कोरोना के बचाव के लिए लगाए जा रहे इंजेक्शन के लिए सभी कोविन या आरोग्य सेतु पोर्टल पर अवश्य रजिस्ट्रेशन करें अनावश्यक रूप से अस्पताल आकर भीड़ भाड़ ना करें । ग्रामीण परिपेक्ष में ग्रामीण व अपने आसपास के लोगों को मास्क ठीक ढंग से पहनने की अपील करें ।
मास्क का प्रयोग करें और बार-बार हाथ धोने का प्रयास करें । इसके अलावा अगर संभव हो तो घर पर स्वयं निर्मित मास्क के बनाए , बजुर्गों का ध्यान रखें ,पंजीकरण मे लोगो की सहायता करें और लोगों को मास्क बांटे । जागरुकता को लेकर पोस्टर बनाएं वह लोगों को पोस्टर के माध्यम से भी करोना के बचाव के बारे में बताएं लेकिन करोना के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना भी करें। उधर प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने इकाई के प्रयासों की सराहना की ।