कुल्लू|
कुल्लू जिले में ब्यास नदी पर बड़ा हादसा हुआ है| यहां पर रिवर राफ्टिंग के दौरान ब्यास नदी में एक राफ्ट पलट गई, जिसमें युवतियां डूब गईं| हालांकि छह में से चार युवतियों को बचा लिया गया है| जबकि दो की मौत हो गई है| सभी युवतियां मुंबई और इंदौर की रहने वाली हैं, जो कि कुल्लू-मनाली घूमने आईं थींं|
हादस में मृतकों की पहचान साकेश पत्नी रणवीर निवासी इंदौर, रुकैया पत्नी दाहोद (कॉटन ग्रीन महाराष्ट्र) के रूप में हुई है| जबकि घायलों की पहचान मरियम पत्नी जैनुद्दीन इंदौर, नफीसा पत्नी फिरोज इंदौर, रसीदा पत्नी कुतबदीन तुरला इंदौर, तसनीम पत्नी खेरीवाला निवासी कॉटन ग्रीन महाराष्ट्र के रूप में हुई है|
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के बाशिंग पुलिस लाइन के पास ब्यास नदी में यह हादसा हुआ है| हादसे के दौरान राफ्ट में कुल छह युवतियां सवार थींं इस दौरान अचानक ब्यास नदी में राफ्ट पलट गई| हादसे में जहां दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हैं| सभी घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है. पुलिस मामलें में जांंच-पड़ताल कर रही है| वहीं, मृतकों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा| एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने हादसे की पुष्टि की है|