कुल्लू: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार,पुलिस जवान की मौके पर ही मौत

Photo of author

Tek Raj


कुल्लू: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार,पुलिस जवान की मौके पर ही मौत

प्रजासत्ता|कुल्लू
कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के तहत आने वाले शाट के समीप शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वेद राज जो थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात था उसकी मनाली में अस्थायी तौर पर डयूटी लगाई गई थी।

x
Popup Ad Example