Document

कुल्लू: अफीम के साढ़े 3 लाख अफीम के पौधे बरामद 6 मामले हुए दर्ज

अफीम के साढ़े 3 लाख अफीम के पौधे बरामद 6 मामले हुए दर्ज

प्रजासत्ता|
जिला कुल्लू की सैंज घाटी में पुलिस ने अफीम के साढे तीन लाख से अधिक पौधे बरामद किए हैं। वहीं इस मामले में छह लोगों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज थाना की 6 पुलिस टीमों ने पहाड़ी क्षेत्रों में दी दबिश दी। इस दौरान 23 बीघा भूमि में 3,60,500 अफीम के पौधे डोडे समेत बरामद कर 6 मुकदमे दर्ज किए हैं।

kips

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि थाना सैंज ने खुफिया सूचना के आधार पर 6 अलग अलग टीमें बनाकर खडंगचा,गौहर, दरण , मझारणा इत्यादि गांवो में रेड करके 23 बीघा भूमि में अफीम के 3.65 लाख पौधे की अवैध खेती करने पर 6 मुकदमे पंजीकृत किए। पहले मामले में गौहर गांव में 3 घरों से 100 मीटर नीचे करीब 8 बीघा खेतो में करीब 150000 अफीम के पौधे बरामद किए गए। दूसरे मामले में खड़ागचा गांव में 3 मंजिला घर से नीचे करीब 4 बीघा में 20 खेतो में करीब 70000 अफीम के पौधे बरामद किए गए।

तीसरे मामले में खड़ांगचा गांव में निर्माणाधीन घर से नीचे करीब 5 बीघा में 46 खेतो में करीब 55000 अफीम के पौधे खेतों में पाए गए। चौथे मामले में खड़ागचा गांव में पूर्ण चंद के निर्माणाधीन घर के साथ करीब 2 बीघा में 12 खेतो में करीब 30000 अफीम के पौधे डोडा व फूल सहित सीढ़ीनुमा खेतों में पाए गए। पांचवे मामले में मझारना गांव में करीब 1 बीघा में 6 खेतो में करीब 30500 अफीम के पौधे डोडा व फूल सहित सीढ़ीनुमा खेतों में पाए गए।

वही, छठे मााााामले में खड़ागचा गांव में बीच में करीब 3 बीघा में 7 खेतो में करीब 25000 अफीम के पौधे डोडा व फूल सहित खेतों में पाए गए। उन्होंने बताया कि इन मुकदमों में मौका पर हल्का पटवारी सुरेश कुमार को भी जमीन की निशानदेही के बारे में कहा गया है और आरोपियों पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube