Document

कुल्लू: एनएचपीसी की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

कुल्लू एनएचपीसी की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

कुल्लू|
कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के शिल्हा में बन रही एनएचपीसी चरण दो की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज हो गई। लीकेज के दौरान आई बाढ़ से टनल के भीतर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और भाग कर जान बचाई।

kips

जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात को टनल के भीतर भारी मात्रा में मलबा और पानी आ गया। टनल के भीतर मलबा और पानी आने से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों ने भाग कर जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में टनल के भीतर लोगों के चिल्लाने की भी आवाजें आ रही हैं, लेकिन इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। एक सप्ताह पहले भी टनल में रिसाव हुआ था, जिसमें टनल का निर्माण कर रही कंपनी की मशीनरी को नुकसान पहुंचा था। पानी के रिसाव से टनल के अंदर दलदल बन गया है। लगातार जगह-जगह हो रहे रिसाव के कारण निर्माण कार्य भी समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है।

उधर, इस बारे में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि टनल में रिसाव की सूचना मिली है। किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, मशीनरी को नुकसान हुआ है। अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है। बार-बार रिसाव कैसे हो रहा है इसकी जांच की जाएगी।

बताया जा रहा है टनल के भीतर दर्जनों कामगार काम कर थे। करीब 32 किलोमीटर लंबी बन रही टनल में हुई घटना से मजदूर सहमे हुए हैं। टनल के भीतर हुए भारी लीकेज का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दूसरे को भागने को आवाज दी जा रही है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube