प्रजासत्ता|
कुल्लू जिला के पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने दो युवकों को 1. 210 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पतलीकूहल पुलिस की टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम जब नौतोड़ नाला के पास गश्त पर मौजूद थीं तो दो युवक नग्गर की तरफ से पतलीकूहल को सड़क किनारे से पैदल आ रहे थे।
कुल्लू के पतलीकूहल में दो युवक 1.210Kg चरस सहित गिरफ्तार
