प्रजासत्ता|
कुल्लू जिला के पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने दो युवकों को 1. 210 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पतलीकूहल पुलिस की टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम जब नौतोड़ नाला के पास गश्त पर मौजूद थीं तो दो युवक नग्गर की तरफ से पतलीकूहल को सड़क किनारे से पैदल आ रहे थे।
युवको पर सन्देह होने के चलते पुलिस द्वारा दोनों का नाम पता पूछने पर इन दोनों ने अपना नाम व पता 28 वर्षीय चमन लाल गांव शरण डाकखाना नग्गर जिला कुल्लू व 25 वर्षीय बुद्धि प्रकाश निवासी गांव शरन डाकघर नग्गर जिला कुल्लू बताया। शक होने पर पुलिस ने इनके कैरी बैग को स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में चेक करने के बाद कैरी बैग में 1.210 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया शक होने पर इनके कैरी बैग को स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में चेक करने के बाद कैरी बैग में 1.210 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।