कुल्लू : कोविड-19 के संकट के बीच सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे होली

Photo of author

Tek Raj


कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता |
कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे। केवल अपने घरों में परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है। जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए।

x
Popup Ad Example