Document

कुल्लू : कोविड-19 के संकट के बीच सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे होली

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता |
कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए इस बार होली सार्वजनिक तौर पर नहीं मना सकेंगे। केवल अपने घरों में परिजनों के साथ होली मनाने का आग्रह किया गया है। इस संबंध में एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि होली मनाने को लेकर पूर्व में दी गई अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है। जिन संस्थाओं अथवा हितधारकों ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने की कुछ दिनों पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली है, इसे पूरी तरह से निरस्त समझा जाए।

kips

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर होली मनाने तथा सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। बाहरी कार्यक्रमों में 200 और आंतरिक कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे। एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार के दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ अनुपालना की जाए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube