कुल्लू।
क्षेत्रीय परिवहन विभाग कुल्लू द्वारा कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत माह अक्तूबर, 2021 के दौरान होने वाली वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टैस्ट हेतु शैडयूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू प्रकाश चंद आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू में वाहनों की पासिंग 26 तथा 30 अक्तूबर, 2021 को तथा ड्राईविंग टैस्ट 19,27 तथा 28 अक्तूबर, 2021 को लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मनाली में वाहनों की पासिंग 23, 29 अक्तूबर, 2021 , ड्राईविंग टैस्ट 25 अक्तूबर, 2021, बंजार में वाहनों की पासिंग, ड्राईविंग टैस्ट 18 अक्तूबर, 2021, केलांग में वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टैस्ट 22 अक्तूबर, 2021 जबकि उदयपुर में वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टैस्ट 21 अक्तूबर, 2021 को लिए जाएंगे।